जरूरत पड़ने पर नगर के होटलों में बनाये जायेगें क्वारन्टाइन सेंटर: आंन्द्रा
डीएम ने होटल स्वामियों से की वार्ता, कहा होटलों में रखे जायेगें चिकित्सक
झांसी। कोरोना वाॅयरस के चलते आवश्यकता पड़ने पर होटलों को क्वारन्टाइन सेंटर बनाए जाने को लेकर रविवार को जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कैंप कार्यालय सभागार में नगर के विभिन्न होटलों के स्वामियों के साथ वार्ता की। उन्होंने होटल के स्वामियों को बताया यदि जरूरत पड़ी तो उनके होटलों मंे क्वारन्टाइन सेंटर बनाए जा सकते है।
जिलाधिकारी ने कहा कि होटल में ऐसे चिकित्सकों को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा जो कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे हैं और अपनी शिफ्ट खत्म हो जाने के बाद वह 14 दिन तक घर नहीं जा सकते। उन्होंने होटल स्वामियों से कहा कि यदि वह लेबर उपलब्ध कराना चाहे तो ठीक अन्यथा उसकी पर्याप्त व्यवस्था है। उन्होंने यह भी बताया कि क्वॉरेंटाइन चिकित्सकों को सामुदायिक रसोई से भोजन आपूर्ति किया जाएगा। जिलाधिकारी ने होटल मालिकों से कहा कि लखनऊ में भी होटल ताज को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है यदि आवश्यकता होगी तो यहां भी होटलों को क्वारन्टाइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के कारण ऐसे व्यक्ति जो बाहर से आए हैं सभी की प्रॉपर जांच की गई और यहां कोई भी करोना का मरीज नहीं है। कोरोना वायरस विदेश से आने वाले यात्रियों के माध्यम से ही आया है परंतु अब सारी फ्लाइट्स बंद है तो बाहर से आने वाले का प्रश्न नहीं है परंतु अभी भी सतर्कता और सुरक्षा बनाए रखनी होगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, सीएमओ डा. गजेंद्र कुमार निगम, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल सहित तमाम होटलों के स्वामी मौजूद रहे।