जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराया
झांसी। कोरोना वाॅयरस के चलते लाॅक डाउन में दिहाड़ी श्रमिकों सहित रोज कमाने वालों के सामने आनी वाली समस्याओं को लेकर नगर के संगठन व समाजसेवी लगातार उनके भोजन व राशन वितरित कर इस समस्या की घड़ी में उनका सहयोग कर रहे है।
इसी क्रम में उड़ान जन कल्याण समिति द्वारा सोशल डिस्टेंस बनाये रखते हुए। सबसे अधिक प्रभावित दिहाडी पर काम करने वाले मजदूर वर्ग के लोगों की परेशानी को देखते हुये संस्था प्रबन्धन सीमा तिवारी द्वारा रेलवे कालोनी के पीछे माल गोदाम के निकट झुग्गीयों मे रहनें वाले मजदूरांे को सप्ताह भर का राशन वितरित किया। इस दौरान कैलाश लाक्षाकार, श्रीमति चन्दा लाक्षाकार, पार्षद सिद्धार्थ अहिरवार आदि उपस्थित रहे। वही हिन्दु युवा वाहिनी ने पाली, पलिदा, उन्नाव गेट अंदर, रक्सा समेत तमाम अनेकों स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराया। इस दौरान जिला प्रभारी नरेन्द्र कुमार सिंह, अनिल यादव, बृजेन्द्र सिंह यादव आदि शामिल रहे।