जरूरतमंदों की सेवा में जुटे समाजसेवी, वितरित किये लंच पैकेट

टहरौली (झाँसी) – अल्पसंख्यक मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष टहरौली आरिफ खान किलेदार के तत्वावधान में कोरोना आपदा के समय अन्य प्रदेशों से अपने गंतव्य तक बाईपास एवं अन्य सड़कों के रास्ते पैदल राहगीरों व अन्य वाहनों से यात्रियों के लिए नर सेवा नारायण सेवा भाव से जल व भोजन के पैकेट वितरित किये गए । इस अवसर पर उपस्थित श्री सिद्धनाथ धाम टहरौली के महंत श्री श्री 108 श्री सुखदेव दास त्यागी जी महाराज ने कहा कोरोना आपत काल मे बचाव के लिए सामाजिक दूरी और सामाजिक दायित्व निर्वहन दोनों ही बेहद जरूरी हैं । महन्त श्री श्री 108 श्री सुखदेव दास त्यागी जी महाराज ने कहा कि विपत्ति में मानव ही मानव के काम आता है । नर सेवा ही नारायण सेवा है । महन्त सुखदेव दास त्यागी जी महाराज द्वारा कहा गया कि जो बीड़ा आरिफ खान एवं नगर के अन्य युवाओं द्वारा उठाया गया है उसको और अधिक व्यापक और वृहद रूप दिया जायेगा ।
लंच पैकेट वितरण के दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल टहरौली के अध्यक्ष इन्जी. रीतेश मिश्रा “राघवेन्द्र” ने कहा देश में फैली वैश्विक महामारी के कारण वर्तमान में लागू लॉक डाउन की परिस्थिति को देखते हुये हम सभी लोगों द्वारा यह बीड़ा उठाया गया है । इन्जी. रीतेश मिश्रा “राघवेन्द्र” ने बताया कि जब तक लॉक डाउन खत्म नही होता तब तक प्रति दिन इसी तरह जिन लोगो को खाने की व्यवस्था नही होती उनको भोजन करायेंगे और जरूरतमंदो को सहायता जारी रखेंगे । मानव मात्र की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है । सामाजिक कार्य करते हुये सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना भी अतिमहत्वपूर्ण है । उन्होंने कहा कि नगर के युवा द्वारा इस तरह का पुनीत कार्य हम सभी के लिये बेहद प्रेरणादायक है ।
वहीं आरिफ खान किलेदार ने बताया कि पिछले 2 दिनों से नगर एवं क्षेत्र में फसें हुये बाहर के लोगों की स्थिति बेहद दयनीय होती जा रही थी । उनके पास मजदूरी के सभी संसाधन बन्द जो जाने से राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था जिससे कई लोगों को भूखा सोना पड़ा परन्तु अब ऐसा नहीं होने दिया जायेगा ।
लंच पैकेट वितरित करने वाली टीम में मुख्य रूप से भूपेन्द्र राय, प्रवीण उपाध्याय, प्रदीप उर्फ छोटू गुप्ता, सौबी खान, शाहिल खान, राहुल सोनी, नदीम खान, कमरुद्दीन खान, प्रवीण जैन, कल्लू कुशवाहा, भरतलाल कुशवाहा आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *