जमीनी विवाद में हुई दो हत्याओं के 4 आरोपित गिरफ्तार
मृतक की घायल पत्नी की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकद्मा
झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र में बीते दिनों जमीनी विवाद को लेकर हुई दो हत्याओं में पुलिस ने गुरुवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में मृतक छक्कीलाल की घायल पत्नी ने मुकद्मा दर्ज कराया था।
गौरतलब है कि 12 मई को रक्शा थाना क्षेत्र के ग्राम परासई में छक्कीलाल अहिरवार व उसके परिचित समेत उसकी पत्नी को परिजनों ने जमीन पर पड़े एक पेड़ के विवाद में खूब मारा पीटा था। इसके चलते छक्कीलाल व उसके परिचित एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं उसकी पत्नी हंसमुखी देवी गंभीर रुप से घायल हो गई थी। हंसमुखी देवी को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया था। जबकि दोनों को चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया था। इस पर दूसरे दिन हंसमुखी देवी ने तहरीर देते हुए परिवार के ही 4 लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया था। पुलिस ने आज उन चारों हत्यारोपितों को जीआईसी काॅलेज रोड से उस समय दबोच लिया जब वे यहां से भागकर अन्यत्र कहीं जाने की योजना में थे। गिरफ्तार किए गए चारों हत्यारोपितों में श्रीपत अहिरवार,मेहरबान उर्फ मेहरु ,बालिकदास व दीपक अहिरवार शामिल हैं। पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
गिरफ्तार करने वालों में स्वाॅट टीम प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, रक्सा थानाध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय,एसआई सोमेश कुमार,उपनि.जितेन्द्र सिंह तक्खर प्रभारी सर्विलांस समेत पूरी स्वाॅट टीम व थाने की टीम शामिल रही।