जनसेवा समिति ने शमशान घाट के जीर्णोद्वार का उठाया वीड़ा
झांसी। नगर के कई शमशान घाटों का जन प्रतिनिधियों के प्रयास से सौन्दर्यीकरण कराया जा चुका है। वही विकास की राह में पिछड़े प्रेमनगर क्षेत्र के नये गांव मार्ग पर गरियागांव स्थित शमशान घाट के जीर्णोद्वार का वीड़ा जनसेवा समिति ने उठाते हुए बुधवार को शमशान घाट परिसर में देव वृक्ष पीपल एवं नीम का वृक्ष को रोप कर जीर्णोद्धार की नींव रखते हुए समिति के पदाधिकारियों नें संकल्प लिया कि शमशान घाट के विकास के लिए समिति हर संभव प्रयास करेगी और नगर निगम के नगर आयुक्त को इससे अवगत कराते हुए विकास कार्य कराये जायेगे। इस दौरान समिति के अध्यक्ष एड. विजय कुमार कर्ण, सभासद छोटेलाल शाक्य, सभासद रवींद्र कुमार लवली, आनन्द यादव पूर्व सभासद, ज्योति परिहार, मनीराम वर्मा, मंजूर अली, संतोष, उत्तम कुशवाहा, महेश शिवहरे आदि समेत पदाधिकारी उपस्थित रहे।