जनपद में कौशल पखवाडे का हुआ आयोजन

झांसी। युवाओं को कौशल प्रशिक्षण व रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को कौशल सतरंग कार्यक्रम के तहत जनपद में कौशल पखवाडे का आयोजन किया गया। पखवाडे को  उप जिलाधिकारी सदर संजीव कुमार मोर्य ने हरी झंडी दिखा कर शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत कौशल विकास मिशन मुख्यालय लखनऊ से आई मोबाईल एलईडी बैन एवं नुक्कण नाटक दल के सदस्यों द्वारा जनपद की प्रत्येक तहसीलों में कौशल विकास अन्तर्गत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण उपरांत रोजगार, स्वरोजगार एवं स्वाबलंबी बनाने के लिए सजीव प्रचार-प्रसार किया गया। कार्यक्रम मंे अपर नगर मजिस्ट्रेट वान्या सिंह, जिला समन्वयक व उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव, एमआईएस मैनेजर सुमित गौंड, निशांत ओझा, डाटा आपरेटर अकरम परवेज, पंकज खरे, डीडीयू व जीकेवाई के प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *