जनपद में कोई भूखा न सो सके: मण्डलायुक्त
झांसी। कोई भी भूखा नहीं सोएगा, इस संकल्प के साथ जनपद में लॉक डाउन के कारण दिहाड़ी श्रमिकों को जीवन यापन में अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से सभी जरूरतमंदों को पका-पकाया भोजन उपलब्ध करा रहा है।
गुरूवार को मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला शर्मा के साथ व्यवस्थाओं के निरीक्षण पर ग्राम भगवतंपुरा पहुंचे। वहां उन्होंने दिहाड़ी मजदूर परिवारों को भोजन वितरित किया। उन्होंने कहा कि यदि किसी को खांसी, जुकाम, बुखार या सांस लेने में दिक्कत हो तो तत्काल अस्पताल में जांच कराएं। उन्होंने उपस्थित श्रमिकों को अपंजीकृत श्रेणी में अपना पंजीकरण कराए जाने का सुझाव दिया ताकि सरकार द्वारा 1000 की सहायता राशि प्राप्त हो सके। मंडलायुक्त ने पत्नि सहित बस स्टैंड पर गरीब बेसहारा व दिहाड़ी श्रमिकों को और उनके परिवार को भोजन वितरित किया तथा उनकी समस्याओं को भी सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिए।