जनपद में एक लाख से अधिक लोग कर चुके आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड

आंगनबड़ी कार्यकर्ता आरोग्य सेतु एप से लैस
झांसी। जनपद के बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग के अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी आरोग्य सेतु एप्प से लैस हो गए हैं। बीते 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री ने देश के नागरिकों से इस एप को डाउनलोड करने की अपील की थी। जिसके चलते जनपद में भी एक लाख से अधिक लोगों ने एप्प को डाउनलोड कर चुके है। देश व प्रदेश में फैले वायरस कोविड 19 के संक्रमण की ताजा जानकारी इस एप पर उपलब्ध है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग के सभी लोगों से आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने की अपील की गई थी। वर्तमान में जनपद में 1182 आगनवाड़ी कार्यकर्ता कार्यरत हैं, जिसमें से 1050 कार्यकर्ताओं ने इस एप्प को डाउनलोड कर लिया है। शेष कार्यकर्ता शीघ्र ही इसे डाउनलोड कर लेंगे। वही सुपरवाइजर्स व आगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सर्वे क्षेत्र के लोगों को कोविड-19 आरोग्य सेतु के बारे मे जानकारी देते हुए जागरुक किया जा रहा है तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया जा रहा है। इसी के साथ विभाग के ज्यादातर कर्मचारियों ने इस एप को अपने फोन में डाउनलोड कर लिया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 15 अप्रैल को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एप डाउनलोड करने में जनपद प्रदेश में आठवें स्थान पर है।
11 भाषाओं में मिलती है जानकारी
आरोग्य सेतु एप्प की सहायता से 11 भाषाओं में जानकारी उपलब्ध है। जिसे एंड्रायड व एपल दोनों ही प्रकार के यूजर इस्तेमाल कर सकते है।
ये हैं एप्प के खास फीचर्स
आरोग्य सेतु एप्प में दो सबसे खास फीचर्स है। पहला यह कि इसमें राज्यवार कोरोना हेल्प सेंटर के फोन नंबर्स की लिस्ट तथा दूसरा सेल्फ असेसमेंट है। इस फीचर के जरिए आप यह जांच कर सकते हैं कि आपको कोरोना वायरस का खतरा है या नहीं। इसके अलावा अगर आपमें कोरोना से जुड़े कोई लक्षण दिखते हैं तो यह एप सेल्फ-आइसोलेशन से जुड़े निर्देश देता है।
ट्रेवल हिस्ट्री पर रखती है नजर, डाटा रहेगा सुरक्षित
आरोग्य सेतु एप आपकी ट्रेवल हिस्ट्री पर नजर रखने का कार्य भी करती है। इंस्टाल करते समय यह आपके फोन के नंबर, ब्लूटूथ तथा लोकेशन का एक्सेस मांगेगी। यह एप यूजर के डाटा को इंक्रीप्शन के आधार पर उसके ही फोन में ही सेव करती इसलिए यूजर का डेटा कोई यूज नहीं कर सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *