जनपद के पांच ब्लाकों में छूटे हुये बच्चों का होगा संपूर्ण टीकाकरण

झांसी। दो साल तक का कोई भी बच्चा और गर्भवती महिला टीकाकरण से न छूटने पाये इस उद्देश्य के साथ सामेवार को सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान का तीसरा चरण शुरू किया गया। अभियान की शुरुआत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीके निगम ने दिगारा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र से बच्चे को विटामिन ए की दवा पिलाते हुए की। यह अभियान जनपद के 5 ब्लॉक मऊरानीपुर, चिरगाँव, बामौर, बड़ागाँव, बबीना में चलाया जाएगा, जिसका चयन भारत सरकार द्वारा किया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीके निगम ने बताया जनपद में पांच साल तक के बच्चों के टीकाकरण का प्रतिशत 85 है। 14 प्रतिशत ऐसे बच्चे हैं जिनके कुछ टीके छूटे हुए हैं। इन बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण हो सके इस उद्देश्य के साथ मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एके त्रिपाठी ने बताया तीसरे चरण में 2203 बच्चे और 367 गर्भवती महिलाएं लक्षित हैं। पूरे जनपद में 4093 सत्र लगाए जाएंगे। आज दिगारा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र से इस अभियान की शुरुआत की गई। यहाँ स्थित 23 बच्चों और 2 गर्भवती महिलाओं को अभियान के अंतर्गत प्रतिरक्षित किया गया। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. विजयश्री शुक्ला ने सभी अभिभावकों से सम्पूर्ण टीकाकरण कराने की अपील की। सम्पूर्ण टीकाकरण से बच्चों को जानलेवा बीमारी से बचाया जा सकता है। उन्होने बताया अभियान के अंतर्गत पिछले दो सत्रों का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर बड़ागांव अधीक्षक डा. रवि शंकर, बीसीपीएम धर्मेन्द्र, डब्लूएचओ से अनर सिंह यूनीसेफ से प्रवेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *