जज बनकर बेटी ने पिता का सपना किया साकार
झाँसी। सिविल लाइन निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार श्रीवास्तव की बेटी साक्षी श्रीवास्तव का चयन पीसीएस जे में हो गया है। बेटी की इस सफलता से परिवार जन के अलावा अधिवक्ताओं में काफी खुशी है।
साक्षी ने बताया कि उसे यह मुकाम काफी हार्ड वर्क के बाद मिला है कंपीटीटरों को संदेश देते हुए कहा कि तैयारी तो सभी करते हैं लेकिन सफलता तभी मिलती है जब आप होनैस्टी होकर तैयारी करते हैं। कई अधिवक्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर साक्षी का स्वागत किया।