छात्र का शव नदी से बरामद, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
झांसी। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में सुखनई नदी के पुल के नीचे बुधवार को 17 वर्षीय छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि छात्र दो दिन पूर्व अपने दोस्तों के साथ घर से यह कहकर निकला था कि थोड़ी देर में आ रहा है। शव मिलने के बाद रो-रोकर बुरा हाल कर चुके पिता ने पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप लगाया। वहीं क्षेत्राधिकारी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट करने की बात कही। मृतक के पिता ने छात्र की हत्या कर नदी में फेंके जाने का अंदेशा जताया है।
ग्राम टीला-नरेनी निवासी अखिलेश यादव अपने बेटे अनिल को पढ़ाने के लिए गांव छोड़कर मऊरानीपुर में रह रहे थे। अनिल और उसके पिता नई बस्ती किराए से रहते थे। जबकि अनिल एक प्राईवेट विद्यालय में हाईस्कूल का छात्र था। अभी उसकी परीक्षा चल रही थी। बुधवार की सुबह कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई जब मछली पकड़ने गए मछुआरे के जाल में मछली के स्थान पर एक किशोर का शव फंस गया। आनन फानन मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस नदी के पुल के नीचे जा पहुंची। वहां अनिल के परिजन भी शव मिलने की सूचना पर वहां जा पहुंचे। पुलिस व परिवारीजनों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया। शव की शिनाख्त दो दिन से लापता हाई स्कूल कक्षा में अध्ययनरत छात्र अनिल के रुप में अनिल के पिता अखिलेश यादव ने की। मामले को लेकर हत्या का आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव ने बताया कि वह 2 तारीख की शाम 6 बजे से लापता छात्र की सूचना पुलिस को दे चुके थे। उन्होंने पुलिस के समक्ष अनहोनी की आशंका भी जताई थी। लेकिन पुलिस ने उक्त मामले को गंभीरता से नही लिया। इसके चलते उन्हें अपने बेटे से हाथ धोना पड़ा। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। और परिवारीजन आक्रोशित होकर मामले की जांच करने तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ गए। वहीं क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले में परिजनों की सूचना पर अपहरण का मामला दर्ज था। शव मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।