चुनावी साक्षरता विषय पर हुई प्रतियोगिताएं
बबीना। परशुराम महाविद्यलाय सिमरावारी बीएचईएल परिसर में शुक्रवार को मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता विषय पर निबंध, वाद-विवाद, स्लोगन, पेटिंग व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राखी, द्वितीय साक्षी चैधरी तथा तृतीय स्थान पर प्रगति पाल रही। प्रतियोगिता में सुलेखा राजपूत, शशि, सपना, पूजा, अजय, सुभ्रा, रोशनी, ज्योति, नेहा ने हिस्सा लिया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में मनीष प्रथम, अल्का द्वितीय, रैंसी तृतीय रहीं। प्रतियोगिता में पक्ष से डोली, मनीष, राष्ट्रदीप व विपक्ष में पारूल, रैंसी, अलका ने भाग लिया।
स्लोगन प्रतियोगिता में मानवद्वीप प्रथम तथा चन्द्रशेखर द्वितीय रहे। प्रतियोगिता में संस्कार, कामिनी आदि ने भाग लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नैना, वंदना द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आकांक्षा रहीं। प्रतियोगिता में नैना, कल्पना, प्रिया ने भाग लिया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दुर्गेश, द्वितीय सचिन व तृतीय श्रेष्ठि रहीं। प्रतियोगिता में वैभव, तिलक, मनीष, पुष्पेन्द्र, चन्द्रशेखर आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि आरईएस ब्रजेन्द्र कुमार ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार वितरित किए। इस मौके पर महाविद्यालय प्रबंधक जितेन्द्र कुमार यादव, प्रदीप यादव, प्राचार्य डा. महालक्ष्मी जौहरी, प्रेमसागर, आशीष यादव, जितेन्द्र कुमार नामदेव, उमेश नामदेव, नेहा त्रिवेदी, अमित तिवारी, अंकुर अग्रवाल, राहुल साहू, पहलवान सिंह, रामलाल व मुखी मौजूद रहे।