चिकित्सालयों को सर्जरी से जुड़ी ओपीडी सेवाएं शुरू करने के निर्देश
सामान्य ओपीडी रहेगी स्थगित, टीबी की जाँच व उपचार भी
झांसी। कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अस्पतालों में रोकी गयीं आकस्मिक और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल करने के बाद अब अन्य जरूरी चिकित्सा सुविधाओं को भी शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। लॉकडाउन के चलते बहुत से लोगों के जरूरी आपरेशन भी कुछ समय से लंबित चल रहे थे, जिससे उनकी परेशानी निरंतर बढ़ती जा रही थी। उनके लिए खुशी की बात है कि अब उनके आपरेशन भी हो सकेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीके निगम ने सोमवार को बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण अभी चलते रहने की सम्भावना है, इसलिए कुछ जरूरी चिकित्सा सुविधाओं को लम्बे समय तक नहीं रोका जा सकता। अतः जनपद के जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ ही निजी चिकित्सालयों में तत्काल जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं को शुरू किया जा रहा है। इस दौरान पूर्ण सावधानी और प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा। अस्पतालों को जिन जरूरी सेवाओं को शुरू करने को कहा गया है, उनमें सर्जरी से सम्बंधित ओपीडी सेवाएं भी शामिल हैं, लेकिन सामान्य ओपीडी अभी स्थगित रहेगी।