चिकित्सकों को पीपीई किट की वितरित
मउरानीपुर। झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर चिकित्सकों एव कर्मचारियों को पीपीई किट वितरण की। रविवार की दोपहर सांसद अनुराग शर्मा ने सामुदायक स्वास्थ्य का निरीक्षण कर वार्डो को देखा तथा स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों के बारे में जानकारी ली। लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में मरीजांे के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। यह सिर्फ एक रिफर केंद्र बना हुआ है। चिकित्सकों की कमी होने के कारण मरीजांे को झांसी इलाज कराने जाना पड़ता है। सांसद अनुराग शर्मा ने लोगों को आश्वत किया कि जल्द ही सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र की कर्मियों को दूर किया जाएगा। यहां मशीनरी सुविधा के साथ साथ विशेषज्ञ चिकित्सको की तैनाती की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जेनरेटर का धुआं बाहर न निकलने को देखते हुए उन्होंने तुरन्त ही व्यव्यस्था में सुधार करने को कहा। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, डा.ऊदल श्रीवास, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय दुबे, अशोक गिरी, जयशंकर देवलिया, हरचरण चैकरया, प्रागी लाल अहिवार, दीपक तिवारी, राजेन्द्र राहुल, आदि मौजूद रहे।