चालक की हत्या कर ट्रक लूटने वाले तीन गिरफ्तार

झांसी। बीते दिनों म.प्र. करैरा में चालक की हत्या कर ट्रक से 350 बोरी चना लूटने वाले तीन हत्यारोपित लुटेरों को बबीना थाना पुलिस ने शनिवार को तमंचे समेत दबोच लिया। गिरफ्त में आए आरोपितों में सगे पिता-पुत्र व भांजे बताए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक नगर श्रीप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 4 बजे तड़के बैदोरा चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजू सिंह पुलिस टीम के साथ चैकिंग कर रहे थे। उसी समय हीरो होण्डा स्प्लेंडर गाड़ी पर तीन लोग जाते दिखाई दिए। पूछने पर तीनों ने अपने नाम दिनेश कुमार राजपूत, पुरुषोत्तम राजपूत और रामस्वरूप बताया। पुरषोत्तम और रामस्वरुप पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं। जबकि दिनेश उनका भांजा है। तलाशी के दौरान उनके पास से देशी तमंचा व कारतूस बरामद किया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने 10 जनवरी की रात मप्र के शिवपुरी जिला स्थित करैरा में चालक सोहन पाल निवासी कानपुर देहात की हत्या कर चने से भरा ट्रक लूट लिया था। और पुलिस को भ्रमित करने के लिए चालक के शव को वहीं फंेककर ट्रक को चिरगांव थाना क्षेत्र में लावारिस खड़ा कर दिया था। इस संबंध में थाना करैरा पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई कि वहां घटना के सम्बंध में अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना शिवपुरी के थाना करैरा में उपनिरीक्षक केपी सिंह द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *