चाइल्ड लाइन ने बच्चों को वितरण किए सेनिटाइजर एवं मास्क
झांसी। वैश्विक महामारी घोषित कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं इसकी रोकथाम के लिए परमार्थ समाज संस्थान द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन ने पुलिया न0 9 बस्ती के 50 बच्चों को सेनिटाइजर मास्क वितरण किया। एवं कोविड19 की रोकथाम के लिए बच्चों को जागरूक किया गया।
चाइल्ड लाइन के जिला संयोजक अमरदीप बमोनिया ने बच्चों से कहा कि कोरोना वायरस से डरें नही बल्कि बचाव के लिए तरीको को अपनायें जैसे साबुन से अपने हाथों की सफाई समय से करते रहे। व्यक्तियों से एक मीटर की दूरी बना कर रखें। बेवजह अपनी आॅखें, नाक या मुॅह न छूएं, नियमित रूप से मास्क एवं सेनिटाइर का उपयोंग करे। खांसी या बुखार के लक्षण होने पर, या साॅस लेने में तकलीफ होने पर, तत्काल हास्पेटल में जायें और जाॅच करायें।
चाइल्ड लाइन काउंसलर हिमांशु विमल ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लाॅक डाउन किया गया है ऐसी स्थिति में घबराने की जरूरत नही है बस एक दूसरे का साथ देने के साथ अपने में सोशल डिसटेस के साथ घरों के अन्दर रहने की जरूरत है। किसी को भी अगर कोरोना वायरस को लेकर कोई संका है तो चाइल्ड लाइन को बताये चाइल्ड लाइन झांसी द्वारा काउसललिंग सेवा उपलब्ध की गयी है। चाइल्ड लाइन लाॅक डाउन की स्थिति में भी बच्चों के लिए 24 घन्टे अपनी सेवायें दे रही हैं। लाॅक डाउन में किसी भी बच्चे को कोई समस्या होती है तो तत्काल सूचित करें। इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम से सोनिया पस्तोर, खुश्बू, लवी, अनुष्का, टीटू, उमा, हिमांशु, पियूष तनुष्का आदि बच्चों उपस्थित रहे।