चाइल्ड लाइन टीम को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

झांसी। चाइल्ड लाइन टीम द्वारा लॉकडाउन के दौरान विषम परिस्थितियों में चाइल्ड लाइन ने लगातार जरूरतमंद परिवारों कीे नियमित रूप से मदद करने पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिल वर्मा, सदस्य मोहम्मद आबिद खान, राजीव लोचन मिश्रा, नासिर अली, ममता जैन द्वारा चाइल्ड लाइन टीम को प्रशस्ति पत्र देकर कोरोना वाॅरियर्स का दिया सम्मान।
अध्यक्ष अनिल वर्मा ने चाइल्ड लाइन की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हुए लाॅक डाउन के बाद सबसे ज्यादा असर उन लोगो पर पडा है जो रोज खाने कमाने का कार्य करते है। उनके सामने भोजन की समस्या उत्पन्न हुई ऐसे में चाइल्ड लाइन टीम ने शहर के कई जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरण करने का कार्य किया है। सदस्य मोहम्मद आबिद खान ने कहा लाॅक डाउन के दौरान चाइल्ड लाइन टीम ने लोगों की मदद के लिए अहम भूमिका निभाई है। इस दौरान कोर्डिनेटर अमरदीप वमोनिया, ललिता वर्मा, सोनिया पस्तोर, अमित पटेल सहित समस्त स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *