घर में लगी आग, गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख
टोडीफतेहपुर। निकटवर्ती ग्राम महेवा में मंगलबार की सुबह करीब 10 बजे अचानक एक कच्चे घर में आग लग जाने से पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई। जब तक गांव वाले आग पर काबू पाते तब तक घर में रखे अनाज सहित सारा सामान जल कर खाक हो गया।
ग्राम महेवा निवासी अच्छेलाल के कच्चे मकान में उस समय आग लग गई जब घर के सभी लोग ताला लगाकर खेत पर गए हुए थे। मंगलवार की सुबह 10 बजे के लगभग लगी आग ने देखते ही देखते बड़ा बिकराल रूप ले लिया। आग की तेज लपटों को देख गांव वाले एकत्रित हो गए। ग्राम प्रधान संजय सिंह ने आग लगने की सूचना तत्काल थाना टोड़ी फतेहपुर एव फायर बिग्रेड को दी। गांव वालों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया। तभी पता चला कि घर के अंदर दो गैस के सिलेंडर रखे हुए हैं घर का ताला लगा होने के कारण कोई अंदर पहुँच नही पा रहा था। आग लग जाने की सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष शेरपाल सिंह एव ग्राम प्रधान संजय सिंह द्वारा लगे ताले को तुड़वाया अंदर जाकर देखा तो रखे हुए गैस सिलेन्डरो में से एक गैस सिलेन्डर ने आग पकड़ ली थी थानाध्यक्ष सहित गांव वासियों के द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद लगी आग पर काबू पाया जा सका। आग से जल चुके गैस सिलेंडर को तीरथ अहिरबार ने 20 फुट ऊंची दीवार से बाहर फेंकते समय स्वयं नीचे गिर गया पर जाको रखे साईंया मार सके न कोय 20 फुट ऊपर से गिरने के बाद भी कोई चोट नही आई। फायर बिग्रेड की जब तक गाड़ी पहुंची गांव बालो द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था।सारा सामान जल जाने से घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है खाने एव पहनने तक के लिए कुछ नही बचा घर मे रखा सारा अनाज जल गया,ग्राम प्रधान संजय सिंह द्वारा आश्वासन दिया गया कि पीड़ित परिवार को आवास मुहैया कराया जयगा राजस्व निरीक्षक रघुवीर सिंह,लेखपाल सचिन खरिया ने मौके पर पहुँच कर पीड़ित परिवार को शासन से मदद दिलवाए जाने का भरोसा दिलाया।आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका जो एक जांच का विषय है।