गढ़िया फाटक से गरिया गांव तक की सड़क को चैड़ीकरण करने की मांग
झांसी। प्रेमनगर क्षेत्र की एक सड़क को शासन की नियमावली अनुसार चैड़ीकरण कराने की मांग को लेकर सोमवार को क्षेत्र के पार्षदों व गणमान्य नागारिकों ने मण्डलायुक्त को ज्ञापन सौंपा। जबकि जेडीए व नगर निगम के अभिलेखों में उक्त सड़क 9 मीटर चैड़ी दर्ज है। ज्ञापन के माध्यम से सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराकर चैड़ीकरण कराये जाने की मांग की।
प्रेमनगर क्षेत्र प्रवेश के लिए जो सड़के है वह इतनी सकरी है कि यदि दो चार पहिया वाहन आमने सामने आ जाये तो लम्बा जाम लग जाता है। इससे लोगों को आये दिन इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर बीते दिनों क्षेत्र पार्षदों के साथ गणमान्य नागरिकों ने प्रेमनगर क्षेत्र की जनता से इस समस्या से निजात पाने के लिए सहयोग मांगा और हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसमें क्षेत्र के लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में अपना सहयोग दिया। सोमवार को पार्षदों के साथ क्षेत्र के लोगों ने मण्डलायुक्त को ज्ञापन देते हुए बताया कि गढ़िया फाटक से थाना प्रेमनगर होते हुए गरिया गांव तक झांसी योजना 2021 के अन्तर्गत सड़क की चैड़ाई 9 मीटर है। जबकि धरातल पर देखा जाये तो सड़क 3 से 4 मीटर की ही है। जिससे उक्त सड़क पर सुबह से शाम तक जाम लगने की स्थिति बनी रहती। वही सबसे ज्यादा समस्या स्कूली बच्चों के साथ ही मरीजों व जरूरी कार्य से जाने वालों को जाम में फंस कर होती। इस दौरान उन्होंने 9 मीटर चैड़ी सड़क का शासनादेश की प्रति के साथ समर्थन पत्र आदि मण्डलायुक्त को सौपा। साथ ही मांग की गई कि सड़क से अतिक्रमण हटाकर सड़क का चैड़ीकरण कराये जाने के आदेश संम्बधित विभाग को दिये जाये। इस दौरान पार्षद भरत सेन, रविन्द्र कुमार, विमल किशोर, पुष्पेन्द्र यादव, पूर्व पार्षद आनन्द यादव, रामप्रकाश मामू, विजय कुमार कर्ण, सैयद मंजूर अली, गोलू ठाकुर, निर्भय सिंह राजपूत, कैलाश चन्द्र समेत तमाम लोग मौजूद रहे।