ग्राम भोजला में बनेगा शहीद सुल्तान प्रवेश द्वार: चन्द्रपाल

झांसी। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम जिलाध्यक्ष महेश कश्यप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें संगठन को मजबूत करने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा मिशन 2022 को पूरा करने को संकल्पित हुए। वही राज्यसभा सांसद डा. चन्द्रपाल सिंह यादव ने कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस सिपाही सुल्तान के गांव ग्राम भोजला में शहीद सुल्तान प्रवेश द्वार अपनी निधि से बनवाने की घोषण की।
मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। कानपुर में हुए पुलिसकर्मियों पर हमले में 8 जवान शहीद हुए इस पर दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं क्योंकि उनमें अब कानून का भय नहीं रहा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार राज्यसभा सांसद डा. चंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल में राहुल सक्सेना, चंद्रप्रकाश मिश्रा, पप्पू यादव, प्रतिपाल सिंह कानपुर में मुठभेड़ में शहीद हुए झांसी के बबीना विधानसभा के ग्राम भोजला में शहीद सुल्तान श्रीवास परिवार से मिले और मृतक शहीद के परिवार को सांत्वना देते हुए राज्यसभा सांसद ने शहीद हुए पुलिस कर्मी सुल्तान की याद में प्रवेश द्वार अपनी निधि से बनवाने को कहा। बैठक में पूर्व अध्यक्ष मध्य निषेध परिषद अजय सूद, राहुल सक्सेना, वीरेंद्र प्रताप सिंह, आरिफ खान, सलमान पारीछा, शैलेंद्र सिंह, श्याम यादव, प्रतिपाल सिंह यादव, विश्व प्रताप, रंजीत यादव, नासिर सलमानी मौजूद रहे।
शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राज्यसभा सांसद
कानपुर में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सिपाही सुल्तान सिंह ग्राम भोजला स्थित उनके निवास पर राज्यसभा सांसद डा. चंद्रपाल सिंह यादव पहुंचे। राज्यसभा सांसद ने वीर शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित किये और उनके अदम्य साहस को याद किया। साथ ही दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *