ग्राम प्रधान ने गरीब कन्या के हाथ किए पीले
तालबेहट। ग्राम चैबारा के ग्राम प्रधान चार्ली राजा ने गांव की गरीब कन्या के विवाह में कन्या दान की रश्म लेकर उसके हाथ पीले किए। आर्थिक स्थिति से गुजर रहे गांव के केवट परिवार की बिटिया केब्याह में ग्राम प्रधान ने सोने चांदी के जेवर दान कर कन्यादान की रश्म अदा की। उन्होनें ग्राम में अनुकरणीय उदाहरण पेश करते हुए ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि गांव की हर गरीब बेटी को अपनी बेटी मानकर उसके उज्जवल भविष्य के लिए मदद करें।