गौ सेवा संस्थान लगातार कर रहा अस हाय गायों की सेवा
झांसी। गौ सेवा समिति प्रेमनगर नगरा के तत्वावधान में लॉकडाउन के 53वे दिन नियमित गौ सेवा का संचालन किया गया, जहां एक ओर लोग व प्रशासन अन्य प्रदेशों से लगातार आ रहे मजदूरों को भोजन की व्यवस्था में लगे हुए है, वहीं
गौ सेवा संस्थान नियमित रूप से भूखी गौ माता को हरा चारा, सब्जी व फल खिलाया जा रहा है। इस अवसर पर पं. सियाशरण चतुर्वेदी, सुशील भार्गव(समाजसेवी), अमित पाण्डेय(समाजसेवी), नरेश मिश्रा, ओ पी अग्रवाल, राकेश झा, सतेंद्र तिवारी, महेश साहू, नीलू साहू, सुमित रजक, अमर सिंह, रामकुमार ज्ञानी आदिजनो ने गौ सेवा की।