गौसेवकों, पुलिस अधिकारियों एवं पत्रकारों को कोरोना सेनानी सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित

झांसी। जीवनधारा फाउंडेशन द्वारा हाट के मैदान नगरा झांसी मे लॉक डाउन के दौरान गौसेवा समिति प्रेमनगर के माध्यम से निरन्तर गौ माता की सेवा करने वाली टीम को फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी द्वारा माल्यार्पण करके एवं कोरोना सेनानी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। गौसेवा समिति के अध्यक्ष सियाराम शरण चतुर्वेदी सहित समिति के अन्य सदस्यों जहीर कुरैशी, सतेन्द्र तिवारी,सत्तार बाबा,महेश साहू,नरेश मिश्रा,राहुल साहू,राकेश झा,रामकुमार ज्ञानी, चंद्रमोहन तिवारी, विश्वनाथ मिश्रा, सनी रायकवार आदिको सम्मानित करते हुए प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा समस्त गौ सेवको ने कोविड-19 फैली महामारी में गौ माता की सेवा का पुनीत कार्य करके गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण पेश करके हिन्दू मुस्लिम एकता का संदेश देकर अपनी जिम्मेदारी का सफलता पूर्वक निर्वाह किया है। ये भी देश सेवा का ही एक रूप है। फाउंडेशन की सदस्य शालिनी गुरबक्शानी ने पत्रकारों को कोरोना सेनानी से सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसी विषम परिस्थितियों में भी हम सभी को देश दुनिया के हाल से अवगत कराने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले समस्त पत्रकार , छायाकार एवं संवाददाता लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ के प्रतीक है। इनका सम्मान राष्ट्र का सम्मान है। समाज के हर वर्ग को आगे आकर सभी मीडिया कर्मियों का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर जीवनधारा फॉउण्डेशन के उपाध्यक्ष सोम तिवारी के द्वारा प्रेमनगर थाना प्रभारी आशीष मिश्रा को भी कोरोना सेनानी सम्मान पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ने इस वैश्विक महामारी के दौरान मानवता की अभूतपूर्व मिसाल पेश की है। जिससे हम सबको प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर आलोक बिलगैया, प्रभास खण्डेलवाल, अरविन्द तिवारी एवं महिमा जायसवाल, नीलम शर्मा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन सियाराम शरण चतुर्वेदी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *