गौवंश की खाल उतारकर सड़क किनारे डालने की सूचना पर मचा हड़कम्प

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत पड़े बछड़े का कराया पोस्टमार्टम
झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र में गौवंश की खाल उतारकर उसे सड़क किनारे डालने की घटना पर हड़कम्प मच गया। आनन फानन भारी पुलिस बल के साथ पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारी घटनास्थल पर जा पहुंचे। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मामले को संज्ञान लिया। घटना स्थल पर पड़े बछड़े के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है रिपोर्ट के बाद ही उसमें कुछ कहा जा सकेगा।
गुरुवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के नालन्दा काॅलोनी के समीप एक गौवंश को खाल उधेड़कर सड़क किनारे अधकटे डले होने की सूचना पर हड़कम्प मच गया। सूचना पर विश्व हिन्दु परिषद के महामंत्री अंचल अड़जरिया व अन्य हिन्दु संगठन वहां जा पहुंचे। वहीं सूचना पाते ही कोतवाली थाना प्रभारी सुनील तिवारी,थाना सीपरी बाजार प्रभारी संजय गुप्ता पुलिस बल के साथ वहां जा पहंुचे। उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचते ही मामले की सूचना सीओ सिटी को भी दी। एलआईयू इंस्पेक्टर विवेक चतुर्वेदी के पहुंचने के कुछ समय बाद ही सीओ सिटी भी वहां पहुंचे। घटना स्थल पर एक बछड़ा क्षतविक्षत स्थित में पड़ा हुआ था। उसके शरीर पर खाल नहीं थी। विहिप नेता अंचल अड़जरिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला कुत्तों द्वारा बछड़े को नोचकर खाने का प्रतीत हुआ। हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए मृत बछड़े को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। विहिप नेता ने कहा कि जो भी है या तो वास्तव में बहुत ही चालाक है। या फिर हो सकता है यह कार्य कुत्तों आदि जानवारों का हो। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से जूझ रहा है। वहीं पर इस प्रकार की घटनाओं के चलते शांतिभंग के आसार हो जाते हैं। अतः पुलिस को चाहिए कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई करें। यह पहली घटना नहीं है। उन्होंने काॅलोनी के गार्ड के रवैये को भी निंदाजनक बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भी जांच होनी चाहिए। जो गौवंश के मुद्दे पर भी ठीक से जबाब न देते हुए गैर जिम्मेदारी वाले बयान देते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यदि यह सिद्ध होता है कि बछड़े के साथ जानवरों ने नहीं वरन किसी आरोपित ने यह घिनौना कृत्य किया है तो उसे किसी भी हालत में बख्सा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *