गैस सिलेण्डर में आग लगने से मची भगदड़
झांसी। टोड़ीफतेहपुर क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह चाय बनाते समय अचानक गैस सिलेण्डर में आग लग गई। आग के विकराल रूप ले लेने से लोगांे मे भगदड़ मच गई तत्काल पुलिस को फोन लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी सूझबूझ से आग लगे सिलेण्डर की आग को बुझाया।
मुहल्ला नजरगंज में बाबा परिहार के पुत्र पहाड़ सिंह की पत्नी श्रीमती साधना गैस चूल्हे पर चाय बना रही थी। तभी अचानक गैस सिलेण्डर में आग लग गई और जब तक कोई कुछ समझ पाते गैस सिलेण्डर ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर ली। मुहल्ले के काफी लोग एकत्रित हो गए जिन्होंने सिलेण्डर में लगी आग को बुझाने का काफी प्रयास किया पर सफल न हो सके। वही इसकी सूचना डायल 112 पर एवं पुलिस को दी। मौके पर पहुंची डायल 112 एवं थानाध्यक्ष ने बड़ी सूझबूझ से आग लगे सिलेण्डर को दूर खेतो में ले जाकर सिलेन्डर में लगी आग को बुझाया। आग बुझ जाने पर लोगो ने राहत की सांस ली। आग में पहाड़ सिंह का काफी कीमती सामान जल गया एवं चाय बना रही महिला के पैर आग बुझाने के प्रयास झुलस गये। यह तो गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। थानाध्यक्ष विकास सिंह ने सभी महिला पुरुषों को गैस सिलेंडर में आग लग जाने पर उसे कैसे बुझाया जाता है उसकी जानकारी के बावत बताया गैस में लगी आग को पानी से नहीं बुझाया जाता है उसके लिए बालू या गिला कम्बल डाल कर बुझाया जाता है।