गुरुग्राम से लौटे युवक का भाई भी कोरोना की चपेट में, पाॅजीटिव आई रिपोर्ट
जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 32, 2 मरीज बने हुए हैं पाॅजिटिव
झांसी। कोरोना कहर के चलते भले ही लाॅकडाउन को बढ़ाया गया हो लेकिन विभिन्न महानगरों से वापस अपने गांवों को लौट रहे लोगों ने गांव में इसका खतरा बढ़ा दिया है। पिछले दस दिनों तक जिला कोरोना मुक्त रहने के बाद बीते दिनों गुरुग्राम से लौटे युवक में कोरोना का संक्रमण पाया गया था। उसके बाद उसे आइसोलेट करते हुए उसके गांव को सील कर दिया गया था। साथ ही उससे संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही थी। देर रात आए गांव के सैंपल की रिपोर्ट में युवक का भाई भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। यह खबर जितना प्रशासन को एलर्ट करती नजर आई उतनी ही आमजन को भी सतर्क और चैकन्ना करती दिखाई दी। वर्तमान में जनपद में कुल मरीजों की संख्या 32 जा पहुंची है। तो वहीं अभी भी 2 मरीज पाॅजिटिव बने हुए हैं। इसके अतिरिक्त 26 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर जा चुके हैं तो 4 लोगों की मौत भी हुई है।
रविवार देर रात जिले की मऊरानीपुर तहसील स्थित ग्राम देवरीसिंहपुरा निवासी लोगों के कुल 40 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। देर रात इन सभी सैंपलों की रिपोर्ट आ गई। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि इनमंे से सभी 39 सैंपल की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। जबकि एक की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। यह रिपोर्ट गुरुग्राम से लौटे युवक के भाई की बताई जा रही है। इसके बाद से प्रशासन एलर्ट हो गया है। जबकि यह खबर क्षेत्र में फैलने के बाद से लोग भी सावधान नजर आ रहे हैं। इधर प्रशासन ने पूरे गांव समेत क्षेत्र की नाकाबंदी कर रखी है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में दाखिल होने की इजाजत नहीं है। केवल खाद्य पदार्थ,सफाई कर्मचारी व स्वास्थ विभाग की टीमों समेत सुरक्षा कर्मियों को वहां पर जाने की इजाजत है। जिलाधिकारी ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी अपनी जान जोखिम में न डाले। बल्कि लाॅकडाउन 4 के नियमों का पालन करते हुए उचित सामाजिक दूरी के साथ माॅस्क का भी प्रयोग भरपूर रुप से करें।
गौरतलब है कि जिले के मऊरानीपुर तहसील स्थित रानीपुर पालिका के ग्राम देवरीसिंहपुरा निवासी युवक गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता था। पूरे लाॅकडाउन वह वहीं रहा। उसके परिजन उस पर लगातार आने का दबाव बना रहे थे। इसके चलते बीती 14 मई को वह राजधानी एक्सप्रेस से लौटकर आया था। अपने गांव पहुंचने के दो तीन दिन बाद उसे जुखाम,बुखार हुआ। इसके चलते उसे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। इस पर परिजन उसे उपचार के लिए स्वास्थ केन्द्र ले गए। जहंा उपचार के साथ ही उसका कोविड-19 का सैंपल भी लिया गया। जो दो दिन बाद आई रिपोर्ट मंे पाॅजिटिव पाया गया था। कुल मिलाकर 10 दिन तक कोरोना मुक्त रहे जिला मंे फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। बीती देर रात आई रिपोर्ट के अुनसार उसका भाई भी पाॅजिटिव आ गया है।
देर रात एसपी देहात ने किया देवरी सिंहपुरा का निरीक्षण
रविवार की देर रात्रि जिला प्रशाशन द्वारा की दूसरे कोेराना पाॅजीटिव मरीज की पुष्टि को लेकर क्षेत्र में चारों ओर हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं प्रशासन की गतिविधियां भी क्षेत्र की सुरक्षा व्यबस्था को लेकर तेज हो गई है। पहले मरीज की जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के बाद उस पूरे इलाके को सील कर दिया गया था। तथा पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज भी किया गया था साथ ही उस मरीज के संपर्क में आये हुए लोगों व परिजनों के लगभग 40 सेम्पल लिए गए थे जिसमें 39 लोगो की रिपोर्ट निगेटिब व पूर्व में मिले मरीज का भाई कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद से जिला प्रशासन में हडकम्प मचा हुआ है। और दूसरे कोरोना मरीज के संपर्क में आये हुए लोगो को चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सील हुए क्षेत्र का पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास ने उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव व पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और कोरोना को हराने में लोगो से प्रसाशन का सहयोग करने की अपील की।