गाजे बाजे के साथ निकली भगवान भोले नाथ की भव्य बारात

झांसी। महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान महादेव की बारात का भव्य आयोजन शुक्रवार को किया गया। जो नगर के प्रमुख स्थानों से होते हुए ऐतिहासिक मढ़िया महादेव मंदिर पहुंची। बारात में बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने हिस्सा लिया और बम बम भोले के जयकारों से गुंजयान रहा।
महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां शिव बारात का आयोजन पिछले सात से आठ वर्षों से लगातार किया जा रहा है और इस साल भी यह आयोजन पूरी भव्यता के साथ किया गया। बड़ा बाजार स्थित मुरली मनोहर मंदिर से डीजे और ढोल नगाड़ों की धुन पर आदिदेव की बारात शुरू हुई। जिसमें हर उम्र और वर्ग के लोगों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ सहभागिता की। बड़ी संख्या में महिलाएं भी सिर पर कलश लेकर बारात में शामिल हुई। महानगर में अलग अलग हिस्सों से गाजे बाजे के साथ शिव भक्त बारात में शामिल हुए। बारात बड़ा बाजार से शुरू होकर मानिक चैक, सिंधी चैराहे, रानीमहल ,मिनर्वा चैराहे होते हुए सैंयर गेट  और इसके बाद मढ़िया मोहल्ला स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंची। यहां महाकालेश्वर मंदिर में भूतेश्वर के जलाभिषेक के साथ इस आयोजन का समापन हुआ। बारात में एक रथ पर भगवान शिव और नंदी के स्वरूप की झांकी निकाली गयी और उनके साथ घोडों पर बाराती सजधज कर निकले। महादेव की बारात में शरीर पर भस्म रमाये भूतों के स्वरूप भी दिखायी दिये। वीरांगना नगरी में होने वाला यह आयोजन न केवल हिंदू समाज के लिए विशेष महत्व रखता है बल्कि इस अवसर पर धार्मिक सौहार्द की भी अनूठी तस्वीर देखने को मिलती है। शिव बारात जिन जिन मार्गों से गुजरती है वहां न केवल हिंदूसमाज के लोग स्वागत में खड़े दिखायी दिये बल्कि मिनर्वा चैराहे और सैंयर गेट पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पूरी गर्मजोशी के साथ बारात का स्वागत करते हुए पुष्पवर्षा की। आयोजन के शांतिपूर्ण तरीके से समापन के लिए प्रशासन ने चाकचैबंद इंतजाम किये थे। जिन मार्गों से बारात को निकलना था उन मार्गों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बारात की निगरानी ड्रोन की मदद ली गई। इस दौरान सदर विधायक रवि शर्मा, मुकेश मिश्रा महानगर अध्यक्ष भाजपा, अंजल अडजरिया, हिन्दु युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री संतोष शाक्या, मुकेश सोनी बंटी पार्षद, निर्दोष अग्रवाल पार्षद, भरत सेन पार्षद, दिलीप पांडे, गोकुल दुबे, अनिल सोनी, पंकज गुप्ता, संतोष खरेला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *