गला दबाकर मारने का किया प्रयास
झांसी। गुरसंराय थाना क्षेत्र में कछ लोगों ने एक व्यक्ति का उस समय गमछे से गला दबाकर मारने का प्रयास किया जब वह शौच क्रिया के लिये गया हुआ था। हालत गंम्भीर होने पर उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। पीड़ित पत्नि ने पुलिस कप्तान को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरूद्व कार्रवाई की मांग की है।
गुरसंराय के नारानपुरा निवासी श्रीमति संतोषी पंाचाल ने एसएसपी को दिये शिकायती पत्र में बताया कि बीते दिनों तड़के सुबह करीब साढे तीन बजे उसका पति राम प्रकाश शौच क्रिया के लिए मैदान में गया था। तभी पहले से घात लगाये बैठे राजगिर उल्दन निवासी एक महिला व उसके साथियों ने उसके पति को रोक लिया और गमछे से गला दबा कर मरने का प्रयास किया। जब काफी देर तक उसका पति वापस नही आया तो वह तलाश करने गई तो पति मैदान में तड़पता हुआ मिला। इस पर उसने अपने पुत्र को बुलाकर घटना की सूचना पुलिस को देते हुए पति को उपचार के लिए अस्पताल ले गई। वहां हालत गंम्भीर होने पर उसे मेडिकल कालेज रिफर कर दिया। होश में आने पर पति ने पूरी घटना बताई। पीड़िता ने पुलिस कप्तान से आरोपियों के विरूद्व कार्रवाई की मांग की।