गर्भवतियों को लाभ दिलाने में झांसी मण्डल प्रदेश में बेहतर

झांसी। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत गर्भवतियों को पोषण के लिए 5 हजार रुपये का लाभ दिलाने में झांसी मण्डल ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। मण्डल में योजना से अब तक 75 हजार से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं, जो निर्धारित लक्ष्य का 95.58 प्रतिशत है। वहीं 87 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर चित्रकूट मंडल धाम प्रदेश में दूसरे स्थान पर है।
एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक ऋषिराज ने बताया कि पहली बार गर्भवती होने वाली महिला व प्रसव बाद जच्चा-बच्चा के बेहतर स्वास्थ्य के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1 जनवरी 2017 को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत की गयी थी। योजना के तहत मण्डल में अब तक 75744 महिलाओं को लाभान्वित किया जा चुका है। जहां ललितपुर में सबसे अधिक 115.84 प्रतिशत महिलाएं लाभान्वित हुई हैं, वहीं झांसी में 92057 प्रतिशत, जालौन में 84049 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं ने योजना का लाभ मिला है। यह योजना पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं के लिए चलाई जा रही है। इसके तहत पंजीकरण कराने के साथ गर्भवती को पहली किश्त के रूप में 1 हजार रुपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर गर्भावस्था के 6 माह बाद दूसरी किश्त के रूप में 2 हजार रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने पर तीसरी किश्त में 2 हजार रुपये दिए जाते हैं। ये सभी भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में किये जाते हैं, जिसका आधार से लिंक होना जरूरी है। मण्डल के अपर निदेशक डा. एसबी मिश्रा ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए मण्डल स्तर पर किये गए इस प्रयास और उपलब्धि के लिए सभी बधाई के पात्र है। इसी तरह कार्य करते रहना का हमारा प्रयास रहेगा। उम्मीद है कि पहली बार गर्भवती हुई महिला को इस राशि से उसके और बच्चे के अच्छे पोषण और देखभाल में सहयोग मिला होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *