गरीब व जरूरतमंदो को 24 घंटे मिलेगा भोजन

झांसी। नगर में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए भोजन व्यवस्था 24 घंटे रहेगी। साथ ही विभिन्न स्थानों पर सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है। कंट्रोल रूम नंबर 0510-2470563 पर फोन करते ही भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने दी।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण विभिन्न प्रांतों तथा अन्य जनपदों से व्यक्ति व परिवार सहित अपने-अपने घरों के लिए पलायन कर रहे हैं। ऐसे व्यक्ति व परिवार जनपद झांसी में भी आ रहे हैं। जिनको जनपद में विभिन्न रैन बसेरो में रुकवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त ऐसे व्यक्ति व परिवार भी जनपद में है जो लॉक डाउन के कारण भोजन व्यवस्था नहीं कर पा रहे। इस स्थिति को दृष्टिगत जनपद में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, व्यापारी संगठनों, संभ्रांत नागरिकों आदि के द्वारा समाज सेवा से प्रेरित होकर अपने स्तर से खाद्यान्न व राशन सामग्री एवं पके-पकाये भोजन का वितरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त व्यवस्था को और अधिक बेहतर व प्रभावी बनाने के लिए कार्यालय अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खंड में तत्काल प्रभाव से एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जो निरंतर 24 घंटे संचालित हो रहा है। जिसके प्रभारी अधिकारी सुनील कुमार अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को नामित किया गया है। इसके साथ ही बीएल सिंह अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग तृतीय को सह प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रभारी अधिकारी, सह प्रभारी अधिकारी एवं मुख्य समन्वयक का दायित्व होगा कि वह पूरे जनपद में जहां भी खानपान की आवश्यकता हो, स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ समन्वय कर पूरा करें। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि जनपद में निम्न स्थानों पर सामुदायिक रसोई संचालित की जा रही है। रैन बसेरा बस स्टैंड कानपुर रोड, झांसी रोटरी क्लब एंड यूनिट्स झांसी (कच्चे माल के लिए खुला दान), इंटरनेशनल ऑफ क्लब, बुद्ध विलेज, झांसी पेट्रोल एंड एचएसडी डीलर्स, बिजौली ललितपुर रोड पर स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *