गरीब बस्ती में जाकर बच्चों के साथ मनाई होली
झांसी। उड़ान जन कल्याण समिति के तत्वावधान में उड़ान संस्था के सदस्यों ने शिवपुरी रोड डेली गांव स्थित गरीब बस्ती कन्हैया पुरा में जाकर होली का त्यौहार बडे हर्षोउल्लास के साथ मनाया। साथ ही सभी गरीब बच्चों को पिचकारी, रंग, गुलाल, मुखोटे व मिठाई बांटी गई। बच्चों ने एक दूसरे बच्चों को रंग डालकर खुशी से होली का पर्व मनाया।
उड़ान संस्था प्रबन्धन सीमा तिवारी ने कहा होली का त्यौहार बसंत रितु के समय फागुन यानि मार्च के महीने में मनाया जाता है, ये बसंत का त्यौहार है। बसंत आने से सर्दी जाती है और गर्मी का आगमन होता है। होली रंगों का त्योहार ही नहीं बल्कि स्वंय जीवन का जश्न है। हर त्योहार एक संदेश भेजता है। होली का त्यौहार हमारे जीवन में अनेकों रंग भर देती है। दोस्ती,मनमुटाव गरीब, अमीर, धर्म ,जाति भेदभाव दूर करके होली का त्यौहार मनाया जाता है इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीमति प्रति तिवारी, कोषाध्यक्ष श्रीमति दीपा तिवारी, श्रीमति शशि झारिया, कविता शर्मा, नीतू माहौर, अनुभूति तिवारी, माला रायकवार, पुष्पेनदृ सिह, संदीप गुप्ता, लकी कुन्डलीया, संजय गोतम, मिश्री लाल रवि आदि उपस्थित रहे।