खड़े डम्पर में ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, टक्कर से लगी आग में क्लीनर की मौत

झांसी। मोंठ थानाक्षेत्र मंे शनिवार को सुबह पेट्रोल पंप के पास खड़े डम्पर में एक तेज गति ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि ट्रक के क्लीनर की ओर वाला हिस्सा बुरी तहर से पिचक गया और उसमें आग लग गयी। इससे ट्रक मंे बैठा क्लीनर बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर चैहान पेट्रोल पंप के पास खड़े डम्पर में गुना से लखनऊ की ओर जा रहे एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि क्लीनर की ओर का ट्रक का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। और इसके साथ ही ट्रक धू-धूकर जलने लगा। ड्राइवर मानसिंह ने तो किसी तरह कूदकर जान बचा ली। लेकिन पिचके हुए हिस्से में क्लीनर पुनीत (24) निवासी उरई बुरी तरह से फंस गया। और आग की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रुप से झुलस गया। जब तक वहां मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी। फायर ब्रिगेड के आने तक क्लीनर की झुलसने से मौत हो चुकी थी।
थाना प्रभारी मोंठ ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए ट्रक चालक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने बताया कि संभवतः सुबह के समय चालक को नींद आ जाने के चलते यह हादसा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक क्लीनर व घायल चालक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *