खेल-खेल में जलाई तीली,मासूम बहन-भाई की मौत
तहसीलदार ने दिलाया हर संभव मदद का भरोसा
झांसी। थाना ककरबई क्षेत्र में खेल-खेल में तीली जलाने पर मासूम बहन और उसके भाई की जान ले गया। एक साथ दो बच्चों की मौत के चलते परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हालांकि सूचना पर पहुंचे तहसीलदार ने परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
ग्राम सिया निवासी करन पाल के मकान में खाली पड़ी जमीन में झोपड़ी बनी हुई है। दोहपर के बाद उस झोपड़ी से धुआं उठता देख सभी का ध्यान उस ओर गया जब वहां जाकर देखा तो पूरी झोपड़ी राख में तब्दील हो गई थी। जबकि उसमें खेल रहे करन के बच्चे 3 वर्षीय बेटी सुम्मी और 2 वर्षीय पुत्र विशाल गंभीर रुप से झुलस गया। यह देख पूरे परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन मामले की सूचना ककरबई पुलिस व 112 नम्बर पर दी गई। डायल 112 द्वारा गंभीर रुप से झुलसे दोनों मासूमों को उपचार के लिए गुरसरांय स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गंभीर रुप से झुलसे मासूम विशाल ने उपचार के लिए जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जबकि बेटी सुम्मी की उपचार के दौरान स्वास्थ केन्द्र में सांसें थम गई। परिवार में हंसते खेलते दो मासूमों की जान जाने से पूरा माहौल मातमी हो गया। ऐसा माना जा रहा है कि झोपड़ी में पड़ी माचिस उन दोनों मासूमों के हाथ किसी तरह लग गई और खेल-खेल में तीली जल जाने के चलते इतनी हृदयविदारक घटना घटित हो गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गरौठा तहसीलदार मनोज कुमार ने परिजनों को धीरज बधाते हुए सरकार से हर संभव मदद दिलाने का वादा किया।