खेत पर पानी लगाते समय कुएं में गिरने से वृद्ध किसान की मौत
झांसी। लहचूरा थाना क्षेत्र में बुधवार को खेत में पानी लगाने गया एक वृद्ध किसान अंसतुलित होकर कुएं में गिर गया। जिससे उसकी कुएं में ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही किसान की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
ग्राम मड़वा निवासी 68 वर्षीय जमुना प्रसाद खेती किसान कर अपने परिवार को भरण पोषण करता था। बुधवार को वह घर से खेत में पानी लगाने के लिए निकला। जब वह खेत में कुएं से पानी लगा रहा था, तभी अचानक अंसतुलित होकर कुएं में गिर गया। यह देख आस पास के खेतों पर काम कर रहे लोग वहां पहुंचे और घटना की सूचना परिजनों व पुलिस को देकर किसान को कुएं में से निकालने का प्रयास करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान को कुएं से बाहर निकलवाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक के ऊपर लगभग ढाई लाख का बैंक कर्ज था। साथ ही खेती किसानी से ही परिवार का भरण पोषण होता था।