खिल्लावारी सड़क हादसे में दो की मौत, बच्ची की हालत गंभीर
टहरौली। बुधवार की सुबह करीब सवा सात बजे बघैरा खिल्लावाडी के बीच में रखी पुलिया के समीप ट्राली के पीछे से बाईक जा भिड़ी। घटना में वाइक चालक व वाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सितौरा निवासी ज्ञान सिंह उर्फ जैन सिंह पुत्र विश्वनाथ अहिरवार उम्र करीब 35 वर्ष अपनी पत्नी पूजा उम्र लगभग 30 वर्ष व अपनी पुत्री ज्योति उम्र 2 वर्ष को लेकर अपनी रिश्तेदारी से अपने ग्राम सितौरा जा रहा था तभी रास्ते में बाइक चालक ज्ञान सिंह को नींद आ गई जिसकी वजह से बाईक अनियंत्रित होकर पीछे से ट्राली में जा घुसी । पति पत्नी सहित दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । जबकि 2 वर्षीय बच्ची ज्योति की हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल उपचार हेतु भेज दिया गया । मौके पर पहुंची टहरौली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।