खालसा इंटर कॉलेज में जीवनधारा फाउंडेशन संस्था जरूरतमंदों को किया राशन वितरण
झांसी। जीवनधारा फॉउण्डेशन के द्वारा खालसा इंटर कॉलेज के प्रांगण मे कॉलेज के प्रबन्धक लायन्स क्लब इंटरनेशनल 321 बी -2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री बलविंदर सिंह सैनी,प्राचार्य श्री जे. एस. भोगल , सेवानिवृत्त अध्यापक श्री ओ. पी. वैद्य , रानी लक्ष्मी बाई अर्बन कॉपरेटिव बैंक के डायरेक्टर श्री मनीष पाठक एवं श्री गुरू सिंह सभा के अध्यक्ष श्री दिलबाग सिंह भुसारी की उपस्थिति में श्री अनिल कुमार चतुर्वेदी एम. डी. हाई टेक कंट्रोल्स कानपुर , रियल एस्टेट डेवलपर श्री अमन मदान एवं भाजपा सदर मण्डल अध्यक्ष श्री निक्की दुबे , श्री प्रसून तिवारी, श्री जितेन्द्र आनन्द एवं श्री अमित कंचन के सौजन्य से कोरोना से प्रभावित गरीबों एवं जरूरतमंदों को आटा, चावल एवं दाल आदि खाद्यान्न वितरित किया तथा फेस मास्क प्रदान किये खाद्यान्न वितरित करते हुए जीवनधारा फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य प्रदीप कुमार तिवारी ने अपने शिक्षा काल के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि जिस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की आज उसी विद्यालय में इस पुनीत कार्यक्रम के आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ यह बहुत ही सौभाग्य की बात है , श्री बलविंदर सिंह सैनी ने सभी से घर पर रहने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से फैली इस वैश्विक महामारी को जड़ से समाप्त करने के लिए हम सभी को मिलकर आगे आना होगा तथा पूर्व अध्यापक श्री ओ. पी. वैद्य ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए व्यापारिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों को भी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए धीरे धीरे प्रारम्भ करना होगा शिक्षक प्रसून तिवारी ने शिक्षा के गिरते हुए स्तर पर चिंता जताते हुए सुधार की जरूरत बताई इस अवसर पर सोम तिवारी, आलोक बिलगैया, विजय करौलिया , गुरविंदर सिंह सब्बरवाल एवं हरप्रीत सिंह उपस्थित रहे कॉलेज के प्राचार्य श्री जे. एस.भोगल ने विद्यालय की ओर से आयोजक प्रदीप कुमार तिवारी का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान करके धन्यवाद करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।