खाद्य न मिलने की शिकायत पर सहकारी समिति पहुंचे उप जिलाधिकारी
झांसी। गरौठा में सहकारी समिति मारकुआं में यूरिया खाद्य न मिलने से किसानांे को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में किसानांे का कहना है कि उन्हें फसलों में खाद्य छिड़कना है यदि समय पर खाद्य न मिला तो वह अपनी फसलों में खाद्य का छिड़काव कैसे करेगें। वही किसानों का आरोप लगाया कि समिति से ऊचे दामांे मंे खाद्य बेची जा रही है। इसलिये सचिव रात्रि में किसानों को खाद्य लेने के लिये बुलाते है। किसानांे की शिकायत पर सोमवार को उप जिलाधिकारी गरौठा अशोक कुमार सिंह व कोतवाली प्रभारी अजय पाल सिंह मौके पर पहंुचे किसानों ने उपजिलाधिकरी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर सहकारी समिति पर की जा रही मनमानी के बारे मे बताया। उपजिलाधिकारी ने सचिव को मौके पर बुलाकर सख्त हिदायत देकर कहा कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिये और समय से उन्हे खाद्य मिलना चाहिये। अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी।