खाद्य आपूर्ति हेतु झांसी मण्डल कर रहा 100 माल गाड़ियों का संचालन

झांसी। देश में कोविड-19 से जारी जंग में सरकारी महकमे का हर विभाग अपना अहम किरदार अदा कर रहा है। एक ओर जहां वाॅयरस को फैलने से रोकने के लिए यात्री रेल का संचालन 31 मार्च तक बंद है,वहीं झांसी मण्डल की ओर से खाद्य आपूर्ति के लिए 100 माल गाड़ियों का अनवरत संचालन किया जा रहा है।
कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अपनी भागीदारी निभाते हुए यद्यपि यात्री गाड़ियों का परिचालन 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है, लेकिन दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु माल गाड़ियों का परिचालन अनवरत रूप से किया जा रहा है । परिचालन से जुड़े कर्मचारी जैसे स्टेशन मास्टर, गार्ड,ड्राइवर, पोर्टर आदि सभी 24 घंटे अपनी ड्यूटी का निर्वहन भली -भांति संपादित कर रहे हैं। यात्री गाड़ियों के परिचालन बंद होने के कारण यात्रा पर विराम लग गया है लेकिन अन्य आवश्यक सामग्री जो जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं- जैसे खाद्य सामग्री, दूध, सब्जी,फल आदि। जिनके बिना जीवन संभव नहीं है। पेट्रोलियम पदार्थ जिनके बिना जीवन स्थिर हो जाएगा तथा बिजली उत्पादन हेतु कोयला आदि अन्य वस्तुओं की आपूर्ति माल गाड़ियों के माध्यम से निरंतर किया जा रहा है। झांसी मंडल द्वारा प्रतिदिन लगभग 100 मालगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। संकट की इस घड़ी में जब कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को घरों में रहने हेतु निर्देशित किया गया है। ऐसे में सैनिकों की तरह दिन रात रेलवे कर्मचारियों द्वारा माल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है और खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है । रेलवे ने माल गाड़ियों के संचालन से जुड़े ऐसे रेल कर्मचारियों को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है। जिससे रेल कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से अपनी ड्यूटी संपादित कर सके और देश के एक कोने से दूसरे कोने तक खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इस सम्बन्ध में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे एवं उत्तर रेलवे राजीव चैधरी ने कोविड-19 के प्रसार के मध्य कड़ाई के बावजूद आवश्यक माल परिचालन को जारी रखने के संबंध में उत्तर मध्य रेलवे की तैयारियों की समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *