खाद्यान्न की कालाबाजारी पर कोटेदार के खिलाफ मामला दर्ज
लगातार मिल रही शिकायतों पर पूर्ति निरीक्षक प्रभाकर ने मारा था छापा
झांसी। टहरौली तहसील के एक गांव के कोटेदार पर खाद्यान की कालाबाजारी का मुकद्मा दर्ज हुआ है। थानाक्षेत्र गुरसरांय में स्थित इस गांव के लोगों की शिकायतें अनवरत आ रहीं थी कि वह शासन की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं कर रहा है। यही नहीं लॉकडाउन के समय जरुरतमंदों को शासन की योजनाओं का समूचित लाभ नहीं दे रहा है। इस पर टहरौली एसडीएम शशिभूषण ने गंभीरता दिखाते हुये तत्काल पूर्ति निरीक्षक प्रभाकर देव को स्थलीय निरीक्षण करके जांच करने के आदेश दिये थे।
पूर्ति निरीक्षक प्रभाकर देव ने बताया कि मंगलवार को वह जांच के लिए माधौपुरा पहुंचे। और पूर्ति लिपिक नितिन कुमार के साथ उचित दर विक्रेता लक्ष्मण सिंह के यहां छापा मारा। मौके पर जांच करने पर पाया गया कि दुकान पर अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी की सूची और टोल फ्री नम्बर प्रदर्शित नहीं थे। विक्रेता की दुकान पर 40 अन्त्योदय, 291 पात्र गृहस्थी अर्थात 331 कार्ड धारक सम्बद्ध हैं। जबकि 05 अप्रैल तक कुल 138 कार्डधारकों को ही खाद्यान्न का वितरण किया गया है। ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि विक्रेता लक्ष्मण सिंह द्वारा लाभार्थियों से मशीन पर उनका अंगूठा तो लगवा लिया जाता था परन्तु उनके खाद्यान्न नहीं दिया जाता था। कोटेदार का स्टॉक भी शून्य पाया गया जिससे कोटेदार द्वारा कालाबाजारी की पुष्टि होती है।
गौरतलब है कि ग्राम माधौपुरा के निवासी अरविंद्र पाल द्वारा जिला कंट्रोल रूम पर शिकायत की गयी थी। उसके बाद मौके पर मौजूद छत्रपाल, अरविंद्र पाल, मनीराम, कृपाराम, प्रमोद, श्रीमती पुष्पा देवी, राजदीप, तुलसीराम, रामस्वरूप आदि ग्रामवासियों के बयान लिये गये थे। और विस्तृत जांच करके जांच आख्या उपजिलाधिकारी टहरौली के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजी गई थी। जिलाधिकारी की अनुमति पर पूर्ति निरीक्षक प्रभाकर देव द्वारा थाना गुरसरांय में लिखित तहरीर दे कर ग्राम माधौपुरा के कोटेदार लक्ष्मण सिंह के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत करवाया गया है।
पूर्ति निरीक्षक प्रभाकर देव ने कड़े शब्दों में कहा कि कोटेदारों का यह रवैया ठीक नही है । महामारी कब समय निराश्रित व जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का सूचित लाभ दिया जायेगा । शासन की मंशा के अनुरूप समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का सूचित लाभ दिलवाना ही प्राथमिकता है । शासन की योजनाओं एवं निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करवाया जायेगा । ऐसे घटतौली एवं कालाबाजारी करने वाले कोटेदारों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा ।