खराब खाने के पैकेट को लेकर विफरे श्रमिक स्टेशन पर फेके खाने के पैकेट
झांसी। लॉकडॉउन के बीच दूसरे राज्यो में फसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुँचने के लिए सरकार की और से विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गयी है इन ट्रेनों में प्रवासी मजदूरों के लिए झाँसी स्टेशन पर खाने पीने की व्यवस्था की गई है लेकिन जिस प्रकार का खाना इनको दिया जा रहा है उससे श्रमिको में रोष है सूत्रों की माने तो खाने की क्वालटी बहुत खराब थी जिसको सुबह दिवस श्रमिको ने स्टेशन पर खाने के पैकेट फेक दिया जिससे स्टेशन पर जगह जगह खाने के पैकेट फैले दिखे स्टेशन पर खाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा वितरित किये जा रहे लेकिन खाने की क्वालटी इतनी खराब है कि आधे से ज्यादा खाना कच्चा है इसी को लेकर श्रमिक ने खाने के पैकेट को प्लेटफार्म पर पैकेट फेक दिए जबकि रेलवे देखा जाय तो रेलवे खाने की लिय काफी पैसा खर्च कर रहा है इसमें कही न कही अधिकारियों की अनदेखी के कारण ऐसा हो रहा है ’स्टेशन डायरेक्टर रहते है गायब’ -स्टेशन पर स्टेशन डायरेक्टर का चेम्बर बना हुआ है लेकिन अक्सर देखा जाता है तो इस चेम्बर में स्टेशन डायरेक्टर मिलते नही वही स्टाफ कहता गए कि साहब अभी आ रहे है लेकिन सूत्रों की माने स्टेशन डायरेक्टर लॉक डाउन में ऑफिस में कम ही आते है।