खनन माफियाओं ने सिपाही के साथ की बदसलूकी,वर्दी फाड़ी

पुलिस ने चार नामजद समेत 69 लोगों के खिलाफ लिखा मुकद्मा
झांसी। जनपद में अवैध खनन के मामलों से कोई भी अनभिज्ञ नहीं है। बीती शाम टहरौली क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर छापामारी करने जा रही टीम को रास्ते में दो टैªक्टर-ट्राली मिली। दोनों को रोककर क्षेत्राधिकारी ने उस पर पुलिस के सिपाही को बैठाकर थाने ले जाने का आदेश दिया। जब टैªक्टर लेकर सिपाही थाने जा रहा था उसी बीच रास्ते में उसे रोककर एक गांव के आधा सैकड़ा से अधिक महिलाओं और लोगों ने उसके साथ बदसलूकी की। उसकी वर्दी फाड़ दी। मामला संज्ञान में आने के बाद शुक्रवार को सिपाही की तहरीर पर चार नामजद समेत 69 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में करीब दो दर्जन आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जबकि अन्य आरोपितों को दबोचने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
पिछले कुछ दिनों से जनपद में अवैध खनन का मामला जोर पकड़े हुए है। इस मामले में सत्ताधारी दल के कद्दावर विधायक रवि शर्मा ने जिला प्रशासन सीधा आरोप लगाया था कि प्रशासन की मिली भगत से एरच और समशेरपुरा घाट में एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर खनन किया जा रहा है। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया। बीते रोज पुलिस व प्रशासन की टीम समशेरपुरा घाट पर छापेमारी के लिए दल बल के साथ निकली थी। इस बीच उन्हें रास्ते में दो टैªक्टर-ट्राली मिले। दोनों को रोककर क्षेत्राधिकारी टहरौली ने सिपाही योगेश कुमार व एक होमगार्ड को टैªक्टरों के साथ थाने भेजा। इसी बीच ग्राम पिपरा में करीब आधा सैकड़ा से अधिक महिला पुरुषों ने टैªक्टरों को रोक लिया। सिपाही के साथ अभद्रता करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी। उसकी सर्विस रायफल छीनने का प्रयास किया। साथ ही महिलाओं के द्वारा उसे जबरन परेशान कराते हुए उसका वीडियो भी बना लिया गया। किसी तरह सिपाही उनके चंगुल से छूटकर क्षेत्राधिकारी से बात कराते हुए थाने पहुंच पाया। शुक्रवार को इस मामले ने तूल पकड़ लिया। इस पर सिपाही योगेश की तहरीर पर पुलिस ने पिपरा गांव निवासी रामसिंह पटेल,सोनू पटेल,कल्याण सिंह,लाल सिंह सहित 35 अज्ञात महिलाओं और 30 अज्ञात पुरुषों के खिलाफ विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक करीब दो दर्जन लोगों को पुलिस हिरासत में ले चुकी थी। जबकि आरोपितों को दबोचने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *