खंड अधिकारी सतर्क रहें, टिड्डी दल जनपद के विचरण कर रहा है: आंन्द्रा वामसी

कीटनाशक रसायनों के छिड़काव के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैयार
झांसी। जनपद के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को लाखों की संख्या में एकाएक टिड्डा आसमान में उड़ते दिखे। इससे लोगों में भय व्याप्त हो गया। शनिवार को जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में टिड्डी दल के संबंध में आयोजित हुई बैठक में कहा कि टिड्डी दल जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विचरण कर रहा है। खंड विकास अधिकारी सतर्क रहें और ऐसे गांवों की जानकारी अवश्य दें, जहां यह दल पहुंचा हो। ब्लॉक स्तर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैयार रहें, ताकि उनके माध्यम से कीटनाशक रसायनों का छिड़काव करते हुए नुकसान से बचा जा सके। टिड्डी दल प्रति घंटा 2 किलोमीटर के हिसाब से मूवमेंट कर रहा है और ऐसे स्थान जहां हरियाली है, वहां पहुंच रहा है।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कहा कि टिड्डी दल जहां हरी घास है, वहां अधिक प्रकोप हो सकता है। ऐसे संभावित स्थान जहां हरियाली है उन स्थानों को चिन्हित कर लें और दल के मूवमेंट की जानकारी अवश्य साझा करें। उन्होंने कीटनाशक रसायन की उपलब्धता ब्लॉक स्तर पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सुझाव देते हुए कहा कि साउंड (आवाज) से भी टिड्डी दल प्रभावित होता है।ऐसे स्थानों पर डीजे आदि की व्यवस्था भी कर ली जाए ताकि क्षेत्र से भगाए जाने में मदद मिल सके। बैठक में उप निदेशक कृषि कमल कटियार ने बताया कि जनपद में जो दल अभी विचरण कर रहा है, वह छोटा है। साथ ही जानकारी मिली है कि ढाई से तीन किलोमीटर लंबा एक बड़ा टिड्डी दल देश में आ गया है। उन्होंने बताया कि कोटा से टिड्डी दल से निपटने के लिए विशेषज्ञों का दल आ गया है। जनपद में अभी टिड्डी दल बंगरा मगरपुर में है। उन्होंने बताया कि जहां दल के रुकने की संभावना है वहां रात 8 से रात 2 बजे तक कीटनाशक रासायनिक दवाओं का छिड़काव करना होगा। दवा की व्यवस्था कर ली गई है। कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के लिए 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मांग विशेषज्ञों द्वारा की गई है। जिसकी व्यवस्था भी कर ली गई है। इस दौरान सीडीओ निखिल टीकाराम फुंडे, नगर आयुक्त मनोज कुमार सिंह, सीएमओ डा. गजेंद्र कुमार निगम, डीडीओ उग्रसेन सिंह यादव, पीडी डा. आरके गौतम, कृषि रक्षा अधिकारी विवेक कुमार सहित अग्निशमन अधिकारी, आईजीएफआरआई के विशेषज्ञ उपस्थित रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *