क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक ने बनाई शिकायत पेटिका,एक सप्ताह में होगा समस्या का निस्तारण
झांसी। देश की सबसे बड़ी तहसील मऊरानीपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक ने लोगों की शिकायत का तत्काल निराकरण करने के लिए एक अनोखी पहल की है। उन्होंने एक शिकायत पेटी का निर्माण किया है। इसमें शिकायतकर्ता की सूचना गुप्त रखी जाएगी साथ ही अपात्र लोगों पर चिन्हित कर कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।
मऊरानीपुर के क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक महेश चन्द्र गौतम ने सोमवार को अपने कार्यालय के बाहर एक शिकायत पेटी तैयार करवा कर रखी है। उन्होंने बताया कि अभी तक जो अपात्र लोगो को चिन्हित कर कार्यवाही की गई है। उसके लिए ग्रामीण क्षेत्र व नगर के लोगो से यह अपील है कि जो भी व्यक्ति उनके आस पास का है। जो अपात्र होने के बाद भी पात्र गृहस्थी का कार्ड उपयोग कर रहा है। उसकी शिकायत शिकायत पेटी में डाल सकता है। साथ ही उसकी गोपनीयता बनाई जाएगी। यही नहीं शिकायत के एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने बताया की अभी तक बाहर से आये प्रवासी मजदूरों के 250 राशन कार्ड जारी किए गए हंै। जिनको सरकार द्वारा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। ओर जरूरत मन्द लोगो की सूचना मिलते ही तत्काल उनकी मदद की जा रही है।