कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट ने उठाई एक कन्या के विवाह की जिम्मेदारी
झांसी। आज भी हर क्षेत्र में ऐसे भी परिवार है जो अपनी बिटिया को डोली में बैठाने का सपना तो सजोये है, लेकिन आर्थिक स्थिति इस सपने को पूरा करने में बांधा उत्पन्न कर रही है। वही कोविड-19 के चलते पूरे देश में हुए लाॅकडाउन ने तो कई परिवारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है। ऐसे में कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट ने ऐसी ही एक मां की बेटी के विवाह की जिम्मेदारी उठाई है।
एक दिहाड़ी मजदूर करने वाली महिला की बेटी विवाह योग्य हो गई। लेकिन आर्थिक संकट के चलते उस मां के सामने बेटी के विवाह की चिंता संताने लगी। कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट ने उसके विवाह की जिमेदारी उठाई। नई गृहस्थी की जरूरत के सामान, लहँगा ज्वेलरी कन्या को देकर आशीर्वाद दिया। अध्यक्ष वैशाली पुंशी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। संरक्षक मुस्कान चन्द्रेश रजक ने बताया कि हर कन्या का सपना होता है कि वो दुल्हन बने और हर माँ का सपना होता है वो बेटी को अच्छे से सारे सामान के साथ विदा करें। लेकिन बेटी की माँ दिहाड़ी मजदूरी करती और लॉक डाउन के चलते उसके पास कुछ नहीं था। इस मौके पर श्रुति चढा, सपना, चंदा, प्रीति पांडेय, निहारिका श्रीवास्तव, पूजा सुंदरानी, रचना सक्सेना, मीनाक्षी पटेल, रोशनी जसवानी, नीलम नारवानी, सोनल चैहान, अंचला पटेल, एकता ,पूजा तिवारी आदि उपस्थित रहे। महामंत्री अंजली दत्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।