कोविड-19 विभीषिका में मिनी खरे जानवरों के भोजन की कर रहीं चिंता
झांसी। देश में फैली कोविड-19 बीमारी के चलते आम जन मानस भुखमरी की कगार पर है, लेकिन जैसे तैसे मानव तो अपने लिए दो जून की रोटी की जुगाड़ कर ही लेता है पर जानवरो की फिकर किसको होगी। हालांकि गौमाता के लिए सरकार ने कई कदम उठाये और कई समाज सेवियों ने भी इसका बीड़ा उठाया हुआ है। पर पृथ्वी पर गाय के अलावा भी कई जानवर है जिसकी मदद करने के लिए मिनी खरे ने दिन रात एक किये हुए है।
महानगर के लक्ष्मण गंज निवासी मिनी खरे को बचपन से ही सभी जानवर से प्यार है पर खास कर कुत्तो के प्रति अधिक स्नेह है। जिसके चलते आप प्रतिदिन सुबह चार बजे नगर की सड़कों पर घूम आवारा कुत्तो को रोटी ब्रेड विस्किट अन्य जो भी सामग्री उसको वितरण करती है। इसके अलावा सड़क पर चोटिल दर्द से कहार रहे जनबरो को निजी रुपयो से चिकित्सालय में उनका इलाज और देख भाल करती है। एमबीए तक शिक्षा प्राप्त मिनी खरे ने बताया की इस कार्य की शुरुवात स्वंम से की। इस कार्य करने के दौरान कई प्रकार की समस्या आई और विरोध भी हुआ पर जनबरो के स्नेह ने हमे और भी मजबूती से कार्य करने का साहस दिया तो कई लोगो ने इस कार्य की तारीफ भी की और कई लोग मेरे साथ कदम से कदम मिलाने को तैयार हुए। इस प्रकार के अनूठे कार्य को देखते हुए जन सुचना अधिकार मंच के अध्यक्ष मुदित चिरवारिया और उनकी टीम ने मिनी खरे को बड़े मंच पर सम्मानित किया। इस कार्य में डा. सीताराम गुप्ता, केके गुप्ता, पिता राकेश खरे व मां कुसुम खरे, मुहम्मद शकील, पूजा शुक्ला आदि का भरपूर सहयोग मिल रहा।