कोरोना से लड़ने में कारगार होगा आरोग्य सेतु एप: कुलपति
स्वयं के साथ सगे संबंधियों को भी करें इसे अपनाने के लिए प्रेरित
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.जेवी वैशम्पायन ने कोरोना वाॅयरस के खतरे से सतर्क करने हेतु भारत सरकार द्वारा जारी मोबाइल एप “आरोग्य सेतु” को उपयोग करने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किये हैं। कुलपति ने सभी शिक्षकों, अधिकारीयों, कर्मचारियों एवं छात्रों को इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए निर्देशित किया है।
कुलपति प्रो.जेवी वैशम्पायन ने सभी को निर्देश दिए हैं कि भारत सरकार द्वारा जारी एप आरोग्य सेतु भारत सरकार द्वारा कोरोना वाॅयरस से निपटने एवं उसके प्रसार में रोकथाम और उसके खतरे से सतर्क करने के लिए इस एप का निर्माण किया है। आरोग्य सेतु एप न केवल सतर्क करता है बल्कि इस सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ ही जागरूक भी करता है। इस एप को एंड्राइड और आईओएस मोबाइल दोनों ही प्लेटफार्म पर उपयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने अपने समस्त संबंधियों को भी इसके उपयोग के लिए प्रेरित करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव ही एकमात्र उसका बेहतर उपचार है। और यह एप इसके बारे में भलीभांति जानकारी देता है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति समेत कुलसचिव व अन्य शिक्षकों द्वारा लोगोें को जागरुक करने के लिए तमाम प्रयास किए गए हैं। यही नहीं विश्वविद्यालय के एनएसएस के छात्रों द्वारा लोगों को जागरुक करने के तमाम तरीके भी अपनाए गए हैं। और वर्तमान में लाॅकडाउन के चलते कुलपति समेत सभी शिक्षक आॅनलाइन अध्यापन का कार्य भी छात्रों को करा रहे हैं।