कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन कर रहा हर संभव प्रयास

झांसी। कोरोना वायरस के प्रभाव से दुनिया अछूती नहीं है, हर एक जगह सिर्फ इसी मुद्दे पर चर्चा हो रही है, इन्ही चर्चाओं के बीच एक चर्चा और बनी हुई है कि प्रशासन की क्या तैयारी है और वह किस तरह से इसके प्रभाव को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है। दिसंबर माह के अंत में जब कोरोना वायरस का प्रभाव चीन में दिखा था उसी के साथ भारत भी इसके प्रति सचेत हो गया था। जनपद में भी उसी समय मिली गाइडलाइन के अनुसार तैयारियां शुरू कर दी गई थी। जनवरी से ही प्रशासन कोरोना से बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीके निगम ने कही।
उन्होंने बताया कि इस वायरस से बचाव के लिए प्रतिदिन इस पर निगरानी रखी जा रही है, कहीं से भी कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत एक टीम को जांच पड़ताल के लिए भेज दी जाती है। प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जा रही है, इसके संबंध में प्रतिदिन कम से कम 2 से 3 मीटिंग प्रशासन स्तर पर भी की जा रही है। एपेडेमियोलोजिस्ट डा. अनुराधा ने बताया कि प्रतिदिन ट्रेकिंग के लिए 2 टीम बनी हुई है, जो संदिग्ध व्यक्ति का सेल्फ रिपोर्टिंग फॉर्मेट भर्ती है, जिसके आधार पर उनका फॉलो अप किया जा रहा है। प्रतिदिन 100 से 150 काल्स आ रही है, बहुत से लोगों को उनके लक्षण के अनुसार उन्हें काउंसिल किया जा रहा है। हर दिन आइसोलेशन वार्ड के राउंड लगाए जा रहे है। सर्विलेस अधिकारी डा. सुधीर कुलश्रेस्ठ ने बताया कि कोरोना के प्रति बचाव में सबसे बड़ी चुनौती जो उभर के आ रही है वह है इसके बाकी फ्लू की तरह सामान्य लक्षण होना। अब यदि किसी को सर्दी खांसी जुकाम है तो वह व्यक्ति बहुत डरकर हमारे पास आ रहा है। इस तरह के व्यक्तियों के पुराने विवरण के बारंम में पूछा जा रहा है कि क्या उन्होंने हाल ही में कोई विदेश यात्रा की है या किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात की है। जवाब के अनुसार ही उनपर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *