कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करना अति आवश्यक: अमरदीप
झांसी। परमार्थ समाज सेबी संस्थान द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन टीम ने मेडीकल बाई पास पर मजदूरों को मास्क वितरण कर कोरोना वायरस से बचने के उपायों व चाइल्ड लाइन 1098 की जानकारी प्रदान की गयी।
चाइल्ड लाइन कोर्डिनेटर अमरदीप बमोनिया ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लोगों को बचाव के लिए जागरूक होना अति आवश्यक है। जिसके लिये चाइल्ड लाइन टीम द्वारा लगातार शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क वितरण किये जा रहे है। चाइल्ड लाइन काउसंलर ललिता वर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुॅह पर मास्क लगाकर जरूर रखें आपस में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें नियमित अपने हांथों को सेनेटाइजर व साबुन से धोये। बिना बजह घरों से न निकले खांसी या बुखार के लक्षण होने पर, या साॅस लेने में तकलीफ होने पर, तत्काल हाॅस्पेटल में जायें और जाॅच करायें। चाइल्ड लाइन टीम मेंम्बर सोनिया पस्तोर ने चाइल्ड लाइन 1098 की संक्षिप्त जानकारी प्रदान करते हुए कहा चाइल्ड लाइन 1098 मुसीवत में फसे बच्चांे की मदद करता है। चाइल्ड लाइन जिले में 24 घन्टे बच्चों के संरक्षण के लिये कार्य करता है। अगर बच्चे पर किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो 1098 पर सूचना दें चाइल्ड लाइन टीम तत्काल बच्चे की सहायता के लिए पंहुचेगी। इस दौरान चाइल्ड लाइन टीम से विशाखा कुशवाहा, अमित पटेल, तनु उपाध्याय, कैलाश बाबू आदि मौजूद रहे।