कोरोना सतर्कता, विदेश से लौटे नागरिकों की हो रही निगरानी

झांसी। कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज में 10-10 बेड आरक्षित कर विशेष वार्ड बना दिये गए है। विदेश से लौटे जिले के नागरिकों की लगातार निगरानी की जा रही है। कुछ दिन पहले जनपद के मोंठ में एक व्यक्ति में लक्षण देखकर उसका सैंपल केजीएमयू लखनऊ भेजा गया। उसका परिणाम नकारात्मक आया है, फिलहाल जिले में एक भी रोगी नहीं है। उक्त जानकारी जिला सर्विलेंस अधिकारी डा. सुधीर कुलश्रेष्ठ ने दी।
उन्हांेने बताया कि अभी तक जनपद के 20 लोग चीन, वियतनाम, ऑस्ट्रेलिया, कैलिफोर्निया, बीजिंग, लॉस एंजिल्स और बैंकॉक से लौटे है। इनमें से 7 लोग तो सिर्फ चीन से आए है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन लोगों की निगरानी कर रही है। 20 में से 6 लोगों की 28 दिन तक निगरानी के बाद उन्हंे सुरक्षित घोषित कर दिया है, बचे 14 लोगों की निगरानी चल रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर जो लोग चीन के वुहान से लौट रहे है उन्हंे 14 दिन तक एयरपोर्ट पर ही उनकी निगरानी की जा रही है, फिर उन्हें उनके जनपद भेजा जा रहा है, जहां उनकी 14 दिन तक निगरानी हो रही है। जबकि और कही से आने वाले नागरिकों को एयरपोर्ट पर जांच के बाद जनपद भेजा जा रहा है, इसके बाद जिला स्तर पर 28 दिन तक उनकी निगरानी हो रही है। एपीडेमियोंलाजिस्ट डा. अनुराधा ने बताया कि कोरोना वायरस के लक्षण-विदेश से लौटने के बाद यदि किसी व्यक्ति को अचानक बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी है तो उसे तत्काल जांच करानी चाहिए। इस रोग के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001805145 (टोल फ्री) है, साथ ही 0510-2440521 संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष (कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी) पर संपर्क करे। वही स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. विजयश्री ने बताया कि मौसम में बदलाव हो रहा है और सर्दी खासी, बुखार के मरीजों में इजाफा भी हुआ है, हर सर्दी खासी को कोरोना से जोड़कर न देखे, इस तरह के लक्षण मिलने पर डॉक्टर से जांच कराये, इस समय इस बीमारी से डरने की नही बल्कि जागरूकता के साथ इससे बचाव की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *