कोरोना संक्रमित मरीज की पहली मौत, जनपद में 13 पाॅजिटिव केस
झांसी। कोरोना का कहर पूरे विश्व में सिर चढ़कर बोल रहा है। भारत में भी अब प्रतिदिन करीब 2 हजार से अधिक नए केस सामने आकर इसकी चैका देने वाली रफ्तार को बढ़ाते हुए दहशत पैदा कर रहे हैं। ऐसे में झांसी में मंगलवार को सुबह कोरोना संक्रमित पहले मरीज की मौत चैकाने वाली है। यह झांसी के लिए कोरोना से होने वाली पहली मौत है। रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना पीड़ित सैंयर गेट निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत से सभी दहशत में हैं। वह पहले से ही कई बीमारियों से ग्रसित थे। इस प्रकार जनपद में अभी भी 13 पाॅजिटिव केस हैं। बीते रोज लिए गए 26 नमूनों में से सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
जिला अधिकारी आन्द्रा वामसी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व पार्षद किशोर घोष बापी के भाई सैंयर गेट निवासी 63 वर्षीय माधव घोष, की रात करीब डेढ़ बजे मेडिकल काॅलेज में उपचार के दौरान हो गई है। सैंयर गेट हॉटस्पॉट ओरछा गेट से सटा हुआ ही एक क्षेत्र है। मेडिकल कालेज प्रशासन द्वारा उक्त वृद्ध को कोरोना संक्रमण से ग्रसित और मृत घोषित किया है। जिला प्रशासन के अनुसार माधव घोष लंबे समय से कई बीमारियों से पीड़ित थे और पिछले छ माह से बिस्तर पर थे। जिनको डायबिटीज, आर्थराइटिस व प्रोन टू इम्यूनो सप्रेशन स्टेराॅयड आदि बीमारियां थीं। वह पिछलेे एक हफ्ते से स्पाइनल की बीमारी से पीड़ित थे। और इसके चलते उन्हें संक्रमण भी था। वह बेहोशी के कारण दो दिन पूर्व सीढियों से नीचे गिर गए थे, जिससे उनको चोट लग गई और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके चलते उन्हें मेडिकल काॅलेज में भर्ती किया गया था। वहां उन्हें जांच के दौरान कोरोना पाॅजिटिव भी पाया गया था। देर रात उनकी सांसे थम गई। चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित करने के बाद उनके शव को मुर्दाघर में रखवा दिया गया है और कोरोना के डेथ प्रोटोकॉल का पालन करते हुुुए दाह संस्कार किया जाएगा। वहीं जिला प्रशासन द्वारा विगत दिवस कराई गई कोरोना की जांच में 26 के 26 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। झांसी में वृद्ध माधव घोष की मौत के बाद अब 14 में से 13 मरीज कोरोना पाॅजिटिव हैं। इनमें से सबसे पहली महिला मरीज का दूसरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है।
अब तक कराए जा चुके हैं 1442 टेस्ट
जिलाधिकारी ने बताया कि लाॅकडाउन के शुरु होने और मेडिकल काॅलेज में लैब स्थापित होने के बाद से अब तक कुल 1442 लोगों के टेस्ट कराए जा चुके हैं। इन सभी टेस्ट में कुल 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। और इसके अलावा 1428 लोगों के टेस्ट नेगेटिव आए हैं। उन्होंने बताया कि माधव घोष की मौत के बाद अब झांसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 है। इसमें से ओरछा गेट निवासी 59 वर्षीय पहली महिला मरीज की दूसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव भी आ चुकी है। यही नहीं 13 पाॅजिटिव में से अधिकांश संक्रमितों में कोरोना के कोई लक्षण अभी तक नहीं पाए गए हैं।